India Squad for England Test Series: Hardik, Virat, Ishant return in test team | Oneindia Sports

2021-01-20 31

India Squad for England Test Series: The newly assembled All-India Senior Selection Committee met on Tuesday to pick the squad for the first two Test matches to be played at Chennai against England. Kohli, who headed back to India on a paternity leave after the Adelaide Test, was named in the 18-man squad.The squad was named only for the first two Tests of the four-match series, starting on February 5 in Chennai.

इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है, बता दें कि फरवरी में भारत की टीम इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर पर 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. भारतीय चयनकर्ताओं ने पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम का ऐलान किया है. विराट कोहली एक बार फिर कप्तान के तौर पर वापसी कर रहे हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद कोहली पितृत्व अवकाश लेकर टीम से बाहर हो गए थे।



#IndvsEng #TestSeries #TeamIndia